2 साल बाद साइकिल देख बालिकाओं के चेहरे पर उठी मुस्कान, सरकारी विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं को मिला लाभ

Mar 15, 2024 - 17:34
 0
2 साल बाद साइकिल देख बालिकाओं के चेहरे पर उठी मुस्कान, सरकारी विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं को मिला लाभ

गोविन्दगढ़, अलवर
गोविंदगढ़ कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 वर्ष के बाद बालिकाओं को साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें गत सत्र 22-23 एवं 23-24 मैं अध्यनरत बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया।

अब 2 साल के इंतजार के बाद  ब्लॉक गोविन्दगढ़ के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों को घर से स्कूल आने और जाने के लिए अब निशुल्क साइकिल मिल पाएगी। मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना में राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा 9 व 10 की छात्राएं लंबे समय से साइकिल मिलने का इंतजार कर रही थी। इसमें वह छात्राएं लाभ की पात्र नहीं हो पाएंगे जो की नवी कक्षा में सरकारी विद्यालय में अध्यनरत थी और वर्तमान में निजी विद्यालय में अध्ययन कर रही है या फिर जो नवी क्लास में निजी विद्यालय में अध्यनरत थी और वर्तमान में सरकारी विद्यालय में अध्यनरत हैं आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़ की 27 छात्राओ को एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक  विद्यालय गोविंदगढ़ की 113 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। ओर शेष ब्लॉक गोविंदगढ़ के 24  PEEO को गत वर्ष  व इस वर्ष की 1480 साइकिलों का वितरण किया गया।

प्राचार्य घनश्याम दास गुप्ता ने बताया कि छात्राओं को वितरित की जाने वाली साइकिलों की सामग्री वाहनों के जरिए ब्लॉक के नोडल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  में कुछ समय पहले पहुंच गई थी। मगर इनका वितरण आज शुक्रवार से शुरू किया गया है जो अगले कुछ दिनों मे सभी 24 PEEO को भिजवाई जाएगी।

इस कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष रवि शर्मा, भारतीय युवा मोर्चा के आईटी संयोजक मोहित बटवाडा, भारतीय युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम सिंह,ACBO अकबर खान , प्राचार्य घनश्याम गुप्ता,प्राचार्य उपमा गोयल ,काका फूल मीणा, लाखन सोलंकी,कुलदीप शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................