चौराहे के चाणक्यों ने लगाए अपने अपने गणित, चाय की थडियों पर दिनभर चली हार-जीत की चर्चा
महुवा (अवधेश अवस्थी) राजस्थान में विधानसभा चुनाव शनिवार को संपन्न हुए हैं जिनका परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा लेकिन उसके पहले ही महुआ विधानसभा क्षेत्र के हर गली, नुक्कड़ और चाय की थडियों पर अपने आप को राजनीति के चाणक मानने वाले लोग आमजन के साथ अपनी अपनी ओर से प्रत्याशीयों हार जीत की गणित के आंकड़े बिठाने मैं चाय की चुस्कियां के साथ व्यस्त रहे । ऐसे लोग जिन्हें "चौराहे के चाणक्यों" की संज्ञा दी जाती है, वे सभी रविवार को राजनीतिक गलियारों की चर्चा करते हुए दिखाई दिए। रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण जहां सरकारी कर्मचारी अधिकारी शांतिपूर्ण मतदान के साथ मतपेटिया जमा होने के बाद अपने आप को आराम की मुद्रा में देखे गए इस बार अनुमानित परिणाम जारी करने में जनता ने समय भी कम ही लिया है।
गौरतलब है कि बीते दिन शनिवार को ही महुवा विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं और रविवार सुबह से ही चाय की थड़ी, गली मौहल्ले और नुक्कड़ों पर चुनावी चर्चाओं ने नए नए रंग लेना शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार के शोर के थमते ही यह दूसरा शोर जारी हो गया है। महुवा में इस बार आप मतदाता के साथ लोगों की राय के अनुसार महुवा विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशियों में से मुकाबले को चतुष्कोणीय माना है जिसमें भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा, कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला, निर्दलीय प्रत्याशी रामनिवास गोयल तथा आसपा से मुकुल भड़ाना को प्रमुख दावेदार माना है। आमजन से चाय पर चर्चा करते हुए हमने पाया कि लोगों में चुनाव होने और उसके परिणाम आने तक खासा रुचि बनी हुई है।