नांगल में अवैध खान ढहने से एक की मौत केई घायल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौपा, खनिज विभाग ने कराया मामला दर्ज
नांगल में अवेध खान ढहने से एक की मौत केई घायल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौपा खनिज विभाग ने कराया मामला दर्जअवेेध खनन का करोबार मिलीभगत से जारी
पहाड़ी (डीग) पहाड़ी उपखण्ड के नांगल क्रशर जॉन मे लम्बे समय से चल रही अवेध खान शनिवार रात को अचानक भरभरा का ढह गई जिसमें आधा दर्जन डम्फर दो पोकलीन दब गई। जिसमें एक चालक की मौके पर मौत हो गई। एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। प्रशासन के पहुचने से पूर्व खनन माफिय अन्य दबे लोगो को निकाल कर मौके से फरार हो गया है।
नांगल क्रशर जॉन में लम्बे से अवेध खनन कारोबारियो के हौसले बुलन्द है। उसका मुख्य कारण स्थानिय प्रशासन व रॉयल्टी संचालको की मिलभगत सामने आती रही है। जिसको चलते अवेध खनन से चलने वाली खानो मे सेकडो लोग की लापरवाही के कारण दबने से मौत हो चुकी है। प्रशासन इन माफियाओं पर अंकुश लगाने में असहाय नजर आता है। इसी के परिणाम स्वरूप देर रात नांगल में हरियाणा के बस्सी निवासी आरिफ नाम के अवेध खान भर भरा का फिसल गई जिसमें चार डम्फर दो पौकलीन मशीन के साथ चलाक भी दब गए। खान ढहने की खबर पाकर जॉन मे हडकंप मच गया। आनन फानन में खनन माफिया कुछ चालको निकाल कर मौके से फरार हो गए।जबकि मौके पर कुछ व्यक्ति दबे रहे। सूचना पर एसडीएम सुनीता यादव थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा व खनिज विभाग के एमई रामनिवास मंगल फोरमेन वीरेन्द्र सिह मौके पहुच गए। प्रशासन राहत काये शुरू कर तीन जनो को निकाल लिया ।जिसमें मुबारिक 35 पुत्र हाकम निवासी हाल फिरोजपुर झिरका का शव निकाल कर कब्जे मे ले लिया ।जबकि बस्सी निवासी इरसाद पुत्र समसूदीन व एक अन्य गम्भीर रूप से घायल होगए जिनका उपचार जारी है। खनिज विभाग ने जॉच कर अवेध खनन माफिया आरिफ सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है।
यू चलता है अवेध खनन का खेल-
हम बता दे इस खान पर किसी अन्य का कब्जा था। जिसको किराऐ पर दे रखा था। जो मिली भगत से चल रही थी। जिसमे अचानक हादसा हो गया।
मुबारिक को निकालते से समय गैस कटर मशीन से एक पौकलीन मशीन जल कर राख हो गई है। जबकि चार डम्फर ओर पौकलीन मशीन समाचार लिखे जाने तक दबी हुई है।इस अवेंध खनन के करोबार मे रायल्टी ठेकेदार से लेकर क्रशर संचालक शामिल बताऐ जाते है।
गिर्राज सिह मीणा सीओं पहाड़ी का कहना है की नांगल खान में से तीन जनो को निकाला गया है जिसमे एक जने की मोत हो गई है दो जने घायल हो गए है।-
रामनिवास मंगल एमई खनिज विभाग भरतपुर का कहना है- नांगल मे संचालित खानढह गई जो अवेध है जिसे आरिफ नाम का व्यक्ति ने संचालित कर रखी थी। जिसके उपर पूर्व मे ७ लाख के करीब पैनल्टी लगाई गई थी। घटना की रिर्पोट दर्ज कराई जा रही है।
Files