बसवा: मंहगाई राहत शिविर कैंप ग्राम पंचायत पंडितपुरा में किया गया आयोजित
बसवा (दौसा, राजस्थान/ सुमित कुमार बैरवा) मंहगाई राहत कैंप में मिली 25 वर्ष बाद मिली अपनी पहचान आज ग्राम पंचायत पंडितपुरा में आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी ( उपखंड अधिकारी) डॉक्टर नवनीत कुमार जी ने बिजली कनेक्शन को लेकर संशोधन किया। तहसीलदार महोदया रश्मि शर्मा द्वारा आपसी समझाईस कर समझौता करवाया गया। ब्लॉक विकास अधिकारी अजीत कुमार व नवनीत कुमार जी ने बताया कि इस कैंप में राज्य सरकार की 10 योजनाओं का लाभ आमजन को दिया जा रहा है आज इस शिविर में लाभार्थियों को गारंटी कार्ड का वितरण किया गया । शिविर में 23 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सरपंच बिहारी लाल बैरवा जी , शिक्षा विभाग से प्रियव्रत शर्मा ,आयुर्वेद विभाग से कैलाश चंद्र मीना, सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग से शेरसिंह मीना, चिकित्सा विभाग अनीश सैनी, पशु चिकित्सा डॉ वैभव सिंह, महिला अधिकारिता विभाग से पिस्ता गुर्जर, सांख्यिकी विभाग से आशा खटाना,डेयरी विभाग से चेतन जोशी, परिवहन विभाग से नारायण सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।