आखिर कैसे पहुंचे लोगों के घरों तक पीने का पानी: 2 इंची पाइप लाइन से कर रखा था राइजिंग लाइन से कनेक्शन, जलदाय विभाग की टीम ने काटा
पानी के फर्जी कनेक्शन करने वालों पर अब कसेगा कानून का शिकंजा.......... बलवीर सैनी
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में जलदाय विभाग की टीम द्वारा इन दिनों फर्जी कनेक्शनों पर कार्रवाई करने का जहां सिलसिला जारी है वहीं जलदाय विभाग की टीम ने पाली डूंगरी के नजदीक एक फर्जी कनेक्शन काटा है l बताया जा रहा है कि एक घर में 2 इंच का पाइप लाइन डाल कर राइजिंग लाइन में कनेक्शन कर रखा था भनक लगते ही फर्जी कनेक्शन करने वाला उपभोक्ता जलदाय विभाग की टीम देखकर हक्का-बक्का रह गया l जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बलवीर सैनी एवं कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल सैनी के नेतृत्व में फर्जी कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई l , जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बलवीर सैनी में जानकारी देते हुए बताया कि पानी के फर्जी कनेक्शन करने वालों पर अब कानून का शिकंजा तो कसेगा ही साथ ही उन पर कार्रवाई भी की जाएगी l सहायक अभियंता बलवीर सैनी ने बताया कि अब अवैध कनेक्शन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा l सैनी ने बताया कि अवैध कनेक्शन के खिलाफ जलदाय विभाग को शिकायत मिली थी जिसके विभाग द्वारा पिछले 15 दिन से जांच की जा रही थी परंतु कनेक्शन की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी रात को विभाग द्वारा जांच के दौरान कनेक्शन की लोकेशन ट्रेस की गई उसके उपरांत विभागीय टीम द्वारा सहायक अभियंता के निर्देशन में कनेक्शन काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया l इस दौरान जलदाय विभाग के कर्मचारी ओम सिंह राठौड़, कजोड मल सैनी, शंकर सिंह शेखावत , साबुद्दीन बिसायती, मोहनलाल सैनी, नंदलाल सैनी आदि मौजूद रहे l