दलेलपुरा में एसबीआई की शाखा व एटीएम खुलवाने के लिए झुन्झुनू के सांसद गंभीर
खेतड़ी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) झुन्झुनू जिले की खेतड़ी तहसील के गाँव दलेलपुरा मे कोई भी बैंक की शाखा नही है जिससे दलेलपुरा के साथ साथ आस पडोस के गाँव हरड़िया, पदेवा, कांकरिया, नवरंगपुरा व सेफरागुवार माधोगढ़ के लोगो को भी बैंक के लिए 15 - 20 किलोमीटर दूर नीमकाथाना, खेतड़ी, गुढ़ा या बबाई जाना पड़ता है जो इस इलाके को लोगो के लिए बहुत पीड़ा दायक है ।
इन लोगो की पीड़ा को 13 सितम्बर 2021 कोहरड़िया की सभा मे झुन्झुनू के सांसद नरेन्द्र कुमार के समक्ष समाजसेवी कैप्टन रामनिवास ताखर ने ज्ञापन के माध्यम से उठाया । कैप्टन ताखर ने दिनाँक 17 अप्रैल 2022 को पुनः सांसद महोदय को अवगत करवाया की अभी तक बैंक की शाखा खुलने पर कोई ठोस प्रगति नही हुई है, जिसपर उन्होंने तुरंत जयपुर में एसबीआई के उच्य अधिकारियों के दूरभाष पर बात की । उच्च अधिकारियों ने सांसद को अवगत करवाया की इसमें कुछ ऑफिसियल फॉर्मलटीज है जैसे सरपंच की और से प्रस्ताव व आपकी अभिसंसा उसके बाद में हमारी कमेटी इसपर अपनी रिपोर्ट बनाएगी ।
आज कैप्टन ताखर ने सांसद महोदय को दलेलपुरा के सरपंच की और से प्रस्ताव प्रेसित किया जिस पर संसद ने तुरंत अपनी लेटरपेड पर अभिसंसा की व एसबीआई झुन्झुनू कार्यालय को भेज दी ताकि गाँव दलेलपुरा मे जल्दी से जल्दी बैंक की शाखा व एटीएम खुलवाया जा सके । इस त्वरित कार्यवाही के लिए समाजसेवी कैप्टन राम निवास ताखर ने सभी ग्रामवासियों की और से सांसद महोदय का धन्यवाद किया