सात घंटे खुदाई कर पाइप लाइन से आठ फीट लंबी जड़ निकाली
तखतगढ़,पाली (बरकत खां)
तखतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में पानी सप्लाय के लिए बिछी पाइप लाइन में जड़ फंस जाने से वार्ड संख्या 07 में एक महीने से बराबर पानी की सप्लाई नहीं हो रहा था। इसको लेकर वार्ड वासियों ने अपने ही वार्ड पार्षद को मौखिक रूप कहा और पार्षद शिकायत मिलते ही नगर पालिका प्रशासन को अगवत करवाया पालिका सज्ञात लेकर नगर पालिका के जलशाखा कार्मिक प्रताब सिंह ने पाइप लाइन की जांच की। इसके बाद बुधवार को पाइप लाइन करीब 7 घंटे तक खुदाई की। पाइप लाइन में से 8 फीट की जड़ निकली।
नगर के वार्ड क्रमांक 07 एक महीने से पानी कम दबाव से आ रहा था। इसे लेकर रहवासियों ने शिकायत की। इसके बाद नगरपालिका ने बुधवार नेहरू उद्यान के सामने की गली में पिछले एक माह से बिपरजाय तुफान के बाद से वहीं की पेयजल पाइप लाइन में कचरा व पेड़ों की जड़ें आ जानें से वहा गली में पेयजल एक माह से पूर्णतया बद थी जिसे समय आज वार्ड नंबर 07 के पार्षद सुरेश ने नगर पालिका जलशाखा के कर्मचारी प्रताप सिंह और उनके मजदूरों की मदद से करीब 8 फ़ीट जड़ को पाइप लाइन से बाहर निकलवाकर पेयजल सुचारू करवाया , वार्ड वासियों ने पार्षद सुरेश सोलंकी ,वह पालिका कर्मचारीयों धन्यवाद आपत्ति जताया
निवाली पार्षद सुरेश सोलंकी ने बताया हम नई पाइप लाइन के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन नगर पालिका की उदासीनता के कारण नई पाइप लाइन नहीं डाल पा रहे हैं। जल्द व्यवस्था की जाएंगी