सरदार वल्लभ भाई पटेल का राष्ट्रीय आंदोलन व रियासतों के समीकरण में महत्वपूर्ण योगदान -पवन मिश्रा
झुञ्झुनू (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में घूमचक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सरदार वल्लभभाई पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस के रूप में मनाई गई l इस दौरान महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का राष्ट्रीय आंदोलन एवं रियासतों के समीकरण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है l महाविद्यालय प्राचार्य डॉ फूला राम कुमावत ने बताया कि राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है l
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रवण कुमार चौधरी ने सरदार वल्लभभाई पटेल एवं इंदिरा गांधी के विचारों से राष्ट्रीय स्वयं सेवकों को अवगत कराया l साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को देश की एकता और अखंडता के लिए शपथ भी दिलाई गई l इस दौरान महाविद्यालय के व्याख्याता सुधांशु शर्मा , राजेंद्र ढेनवाल , नरेश कुमावत, करतार सैनी, माडु राम सैनी ,प्रकाश चंद शर्मा, बाबूलाल सैनी, सिकंदर मिल ,सज्जन कुमार शर्मा , महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक प्रवीण शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा l