इंद्रपुरा रिसोर्ट में प्रेस वार्ता के दौरान बोले इंद्रपुरा भाजपा मेरा घर परिवार: पार्टी मुझे जैसा आदेश देगी मैं पालना करने के लिए तैयार हूं
भाजपा पार्टी में मेरे घर परिवार के लोग हैं मेरे लिए भाजपा नई पार्टी नहीं है, भाजपा पार्टी में आने का मेरा स्वयं का ही निर्णय था
पार्टी आदेश देगी तो चुनाव जरूर लडूंगा पार्टी में आया हूं तो कोई साधु बनने थोड़ी आया हूं ......... विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) भैरू घाट के नजदीक स्थित इंद्रपुरा रिसोर्ट में बुधवार को हाल ही में भाजपा में शामिल हुए विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा ने पत्रकारों के साथ वार्ता बोलते हुए कहा कि मैं काम सेवा व भलाई में विश्वास रखता हूं l पार्टी मुझे जैसा भी आदेश देगी मैं करने के लिए तैयार हूं क्योंकि भाजपा का हर छोटा-बड़ा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मेरे बड़े भाई के समान है l विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा ने प्रेस वार्ता में बोलते हुए आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति नीति से प्रभावित होकर ही मैंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है l उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य साफ व सीधा है कि मैं पार्टी में सेवा करने के लिए आया हूं l उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार कितना मिला उसका भी लेखा-जोखा जरूर मांगूंगा कितनी महिलाओं को रोजगार मिला यह भी देखूंगा l उन्होंने कहा कि मैं आगामी 15 जुलाई से उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र मैं पैदल यात्रा निकालूंगा जो 2 महीने तक चलेगी जिसमें उदयपुरवाटी विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर जाकर प्रत्येक कार्यकर्ता से मिलूंगा l मेरे साथ पैदल यात्रा में भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद होंगे l मेरा सिर्फ और सिर्फ एक ही उद्देश्य है भाजपा पार्टी को मजबूत करना l पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा ने कहा की पार्टी अगर आदेश देगी तो विधानसभा का चुनाव जरूर लडूंगा पार्टी में आया हूं तो कोई साधु बनने थोड़ी ना आया हूं l इस दौरान किशोरी लाल सैनी पूर्व पंचायत समिति सदस्य , भाजपा जय सिंह माठ, यतेंद्र सैनी ,कोमल शेरावत पौख सरपंच, कल्याण सिंह, प्रभु लाल, दयाल सिंह झब्बर सिंह शेखावत ,जिला परिषद सदस्य लीलाधर ढेनवाल, श्री राम मोहन लाल सैनी सहित कई लोग मौजूद थे l