मणकसास में बाबा साहेब की जयंती पर हुआ प्रतिभाओं का सम्मान: रैली निकालकर मनाई जयंती
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
मणकसास में शुक्रवार साय को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 138 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। गांव के बाल्मीकि मोहल्ले से युवाओं ने हाथ में निशान लेकर मुख्य मार्ग होती हुए रामदेव बाबा के चौक तक रैली निकाली गई। रैली को सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल फौजी ने रवाना किया। उसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य शीशराम चौहान थे। अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल फौजी ने की। विशिष्ट अतिथि सुल्तान राम वर्मा, रामजीलाल चौहान, धर्मपाल, छोटेलाल वाल्मीकि, जाफर अली ,हरिराम, रिटायर व्याख्याता चेतराम वर्मा, जगदीश प्रसाद, अध्यापक मदनलाल, मुंशी राम, बजरंग लाल, जितेंद्र प्रसाद, नाथूराम टेलर आदि थे। बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं को बाबा साहेब की प्रतिमा व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दर्जनों वक्ताओं ने बाबासाहेब डा भीमराव अम्बेडकर के जीवन तथा संविधान के बारे में विचार व्यक्त किए। जागृति मंच के युवा मुकेश कुमार ,महेंद्र वर्मा, राजेश ,शशी, हितेश, कैलाश अमित सहित दर्जनों युवाओं ने नशा मुक्ति छोड़ने व मोबाइल का नाजायज इस्तेमाल न करने आदि की शपथ दिलाई।