बैंकिंग सेवाओं के प्रति नरेगा श्रमिकों को किया जागरूक
पाली (बरकत खां)
आज ग्राम पंचायत सिंदरु में भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान में मनी वाइज वित्तीय साक्षरता की ओर से संचालित क्रिसिल फाउंडेशन के द्वारा फील्ड कोऑर्डिनेटर मदनलाल मेघवाल ने फील्ड बुक के द्वारा खोडिया मामाजी खुदाई कार्य स्थल पर श्रमिकों को बैंकिग सेवाए से संबधित बताया है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पैसों की बचत , ऑनलाइन होने वाली होगी ठगी के बारे में जोखिम से बचने के लिए उनकी जानकारी दी गई खाता नंबर या ओटीपी नंबर किसी अनजान को नही देना चाहिए एवं धोखाधड़ी से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दीगई । व ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा ने मेट से उपस्थिति रजिस्टर लेकर श्रमिकों की उपस्थित श्रमिकों की संख्या को जांचा जहां सभी श्रमिक सही पाए गए, उन्होंने श्रमिकों को ग्रुपवाइज टास्क पूरा करने एवं औसत वेज रेट बढ़ाने के लिए मेट को जानकारी दी इस मौके पर रोजगार सहायक शम्भू सिंह,मेट कपूरचंद गर्ग, नरेगा श्रमिक मौजूद थे