बिजली संकट के समाधान के लिए राजस्थान सरकार को छोड़ना होगा अड़ियल रवैया- सैनी
उदयपुरवाटी (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) भारतीय जनता युवा मोर्चा झुंझुनूं के जिलामंत्री कमल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की गहलोत और उनके मंत्री हम "कुछ नहीं कर सकते" जैसे बयान देते हैं। यह संकट में हाथ झाड़कर जनता को अंधेरे में छोड़ देना है। एक स्थाई योजना से हल निकाला जा सकता है, बशर्ते सरकार लचीला रुख अपनाए।
उन्होने गहलोत सरकार असे आमजन को बिजली कटौती सहित विभिन्न समस्याओं से राहत प्रदान करने की मांग की। कहा कि राज्य की गहलोत सरकार जनता के साथ अमानवीयता व अत्याचार पर उतर आई है। राज्य में कानून व्यवस्था प्रशासन तंत्र फैल साबित हो रहा है साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न देश में एक नंबर पर हो गई है।
सैनी ने बताया कि कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को अंधेरे में सीपीआर देना पड़ रहा है। वहीं एक लाख से ज्यादा उद्योगों को शाम 6:00 से रात 10:00 बजे तक बिजली बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। शहरों में 2 घंटे बिजली कटौती का बोलकर 7 से 8 घंटे से ज्यादा बिजली कटौती की जा रही है। वहीं गांव में सिर्फ चार-पांच घंटे लाइट दी जा रही है। जिससे विद्यार्थी ,आमजन, मरीज, बुजुर्ग भी बहुत परेशान हैं । इस समय फसलें बर्बाद हो चुकी हैं ,उद्योग धंधे बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं । कटौती से संकट कम नहीं होगा, बढ़ेगा!