राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर मे शांति एवं अहिंसा विभाग व शांति-अहिंसा एवं गांधी दर्शन सम्मेलन हुआ आयोजित
जयपुर::::::::::::- राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर मे शांति एवं अहिंसा विभाग व शांति एवं अहिंसा निदेशालय के आयोजित दो दिवसीय गांधी दर्शन सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान गांधी दर्शन शांति अहिंसा विभाग के के कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पधारे और उन्होंने बताया कि राजस्थान को शांति एवं अहिंसा विभाग स्थापित करने वाले देश के पहले राज्य का गौरव प्राप्त हुआ गांधी दर्शन ही समाज के विकास भाईचारे नैतिक उत्थान का आधार है शांति वह अहिंसा विभाग के निर्देशक मनीष जी शर्मा ने बताया कि सभी गांधी दर्शन के कार्यकर्ता उपखंड स्तर पर बहुत जल्द ही गांधी दर्शन के कैंप करवाए जाएंगे और गांधी दर्शन में जिला स्तर उपखंड स्तर पर संयोजक व सहसंयोजक को आदेश जारी किया की व ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का कार्य करे वह गांधीवादी विचारधाराओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य करें इस अवसर पर गांधी दर्शन कैंप में उपस्थित सुमेरपुर संयोजक महेश परिहार व पूरी उनकी टीम को हिम्मत गहलोत शैतान कुमार संदीप लोहार गांधी दर्शन मोमेंटो देकर सम्मानित किया