एक कदम गांव की ओर एनजीओ द्वारा विद्यालय में सर्वोच्च अंको से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का किया सम्मान
एनजीओ अध्यक्ष रामनिवास यादव ने बताया- एनजीओ द्वारा पियूष कंजर (पहलवान) को भविष्य में खेल क्षेत्र में आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की।
जयपुर (राजस्थान/ रितिक शर्मा) पंचायत समिति पावटा के ग्राम फतेहपुरा खुर्द स्थानीय विद्यालय प्रांगण में सत्र 2022-23 में कक्षा 10 व 12 वीं में सर्वोच्च अंको से अंको से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का "एनजीओ एक कदम गांव की ओर" द्वारा पुरुस्कार से सम्मानित कर समारोह आयोजित किया गया। जिसमें एनजीओ अध्यक्ष रामनिवास यादव,कोषाध्यक्ष मातादीन योगी, जगदीश बाबू (बेरी बांध), मंत्री रामकुमार भूमिका,सदस्य महावीर यादव, रामकुवार बाड़ीगर, बंशी ढाणी झगड़ेता, सच बेधड़क पत्रकार सुनील, कांग्रेस युवा नेता बजरंग यादव, रामकरण,बनवारी हवलदार, श्रीराम नेता, प्रकाश यादव, श्रीराम मीना, पप्पू यादव, महेश पत्रकार, जीतू यादव आदि अतिथिगण व ग्रामवासी मौजूद रहे। एनजीओ अध्यक्ष रामनिवास यादव ने बताया की समारोह में कक्षा 11-12 से विद्यार्थी तथा 10 वीं में 23 विद्यार्थीयों को उत्कृष्ट अंक आसिल करने पर सम्मानित किया गया। विधार्थीयों को बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम पहने पर एनजीओ व ग्रामवासियों द्वारा प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों का भी सम्मानित किया। प्रधानाचार्य निशा फलस्वाल, अध्यापिका रेखा चौधरी, अमित शर्मा, रंजीत सिंह शेखावत, रामजीलाल यादव, मामराज मीना, सुभाष स्वामी, सेवाराम रैगर, दाताराम राम यादव, गजेंद्र सिंह,आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम मंच संचालन रंजीत सिंह शेखावत,द्वारा किया गया। समारोह में पियूष कंजर को कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने पर व कक्षा 12 वीं से मोनिका यादव द्वारा 82.20 प्रतिशत टॉपर व कक्षा 10 वीं से प्रिया कंवर द्वारा 88.17 प्रतिशत अंको से टॉपर रहने पर विशेष पुरुष्कार द्वारा सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई।
एनजीओ द्वारा पियूष कंजर (पहलवान) को भविष्य में खेल क्षेत्र में आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की गई। विद्यालय परिवार व ग्रामवासियों द्वारा "एनजीओ एक कदम गांव की ओर" द्वारा सम्मान समारोह आयोजन के लिए आभार वक्त करते हुए तयदिल से धन्यवाद प्रेषित किया गया।