खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना का शिविर का आयोजन
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी )
महुआ 25 मार्च महुआ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालाहेडी मैं शनिवार को सेठ लखनलाल की धर्मशाला में प्रजापति युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना का शिविर का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि निर्देशक डॉ राहुल मिश्र के द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया, योजनाओं जैसे कुम्हार सशक्तिकरण कार्यक्रम, मधुमक्खी पालन, अगरबत्ती कार्यक्रम,लेदर उद्योग, हाथ कागज उद्योग, आर ई एन टी आई तथा सेवा उद्योग इत्यादि योजना की प्रक्रिया विस्तृत रूप से अत्यंत सरल तरह से बताई गई है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बालेश्वर सहायक निर्देशक के द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के अलावा पीएमईजीपी योजना की भी जानकारी प्रदान की गई आयोजन संस्था कमलनिष्ठा संस्थान के सचिव डॉ पी पी सिंह के द्वारा मंच संचालन किया गया साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष अमर सिंह खींची के द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां की केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे और भारत आत्मनिर्भर बने। कार्यक्रम को मूल रूप प्रदान करने वाला युवा हरभजन प्रजापत, सोनू बालाहेड़ा ,संजय बालाहेड़ा भगवानदास सोनी ,प्रदीप ठठेरा महेंद्र भारद्वाज, मोनू बांदीकुई पप्पू समलेटी