अवेैध खनन सामग्री से भरे डम्फरो के खिलाफ कार्रवाही, मचा हडकंप
पहाड़ी ,भरतपुर (भगवानदास)
पहाड़ी। शनिवार को खनिज विभाग व पुलिस की सयुक्त कार्रवाही से खनन माफियाओ मे हडकंप मच गया है। अल सुबह से खनन क्षेत्रो से आने वाले अवेध खनन से भरे ऑवरलोडिंग डम्फरो के खिलाफ कार्रवाही को अंजाम दिया है।जिसमे करीब एक दर्जन से अधिक खनन सामग्री से भरे अवेध डम्परो को सीज कर थाने मे खडा किया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को खनिज विभाग की टीम ने पहाडी क्षेत्र में से खनन समाग्री से भरे दर्जनो अवेध डम्फरो को कब्जे में लेकर पुलिस के सुर्पद किया है। वही पहाडी ,खौ,सीकरी, कैथवाडा, कामा मे अवेध खनन सामग्री से भरे दर्जनो डम्फरो के खिलाफ कार्रवाही कर सीज किया गया है समाचार लिखे जाने तक कार्रवाही जारी थी।
गौरतलव है की क्षेत्र में अवेध खनन का कारोबार परवान पर है।असवेधानिक तरीके अवेध खनन सामग्री से भर कर बिना टैक्स चुकाऐ ऑवरलोडिगं निकासी धडल्ले से की जा रही है। थानो के समीप से बेरोकटोक डम्फर निकासी का खेल लम्बे समय से चल रहा है। सासंद रंजीता कोली की आवाज उठाने के बाद अवेध खनन व ऑवरलोडिंग निकासी खेल के लिए संचालित यूनियन बंद हो गई थी। उसके बाद खनन माफियाओं ने अवेध निकासी का तरीका बदलकर नांगल क्रशर जॉन से आने वाले डम्फर धाटमीका से फतेहपुर होते हुए हरियाणा होते हुए उतरप्रदेश को निकल रहे थे। परिवहन विभाग व पुलिस की ओर से सिर्फ खाना पूर्ति करने की कार्रवाही की जा रही थी।उसके लम्बे समय बाद खनन विभाग विभाग ने कार्रवाही का अंजाम दिया है।
वर्जन- ऑवरलोडिंग व अवेधखनन सामग्री से भरे डम्फरो के खिलाफ कार्रवाही की गई है।केथवाडा,पहाडी, कामां, सीकरी, खौ आदि स्थानो पर अवेध खनन ऑवरलोडिग डम्फरो के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है।जिसमे पुलिस व टीम द्वारा दर्जनो डम्फर पकड कर कार्रवाही की जारही है- रामनिवासी मंगल एमई खनिज विभाग भरतपुर