नवनियुक्त एसपी वंदिता राणा ने दौसा मे ली क्राइम मीटिंग,जिले में होने वाले अपराधों की समीक्षा कर अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश
दौसा,राजस्थान
दौसा जिले में नवनियुक्त एसपी वंदिता राणा ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन क्राइम मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने जिले के थानाधिकारियों से थाना क्षेत्रों में हो रहे अपराधों की समीक्षा की साथ ही दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी ली गई।
इस दौरान एसपी वंदिता राणा ने सभी थानाधिकारियों को पाबंद किया कि निश्चित समयावधि में दर्ज केसों का निस्तारण करें ताकि जनता को त्वरित लाभ मिले। उन्होंने पेंडेंसी कम करने के निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने नशे पर लगाम लगाने के लिए कानूनी और सामाजिक दोनों स्तर पर कार्यवाई करने के निर्देश जारी किए वही दौसा में एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे व अन्य व्यस्त सड़को पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए भी विशेष कार्य योजना बनाने की बात कही। उन्होने कहा कि विभिन्न एजेंसियों से बात करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी।