धूमधाम से निकली जीवंत भोले बाबा की बारात
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 24 अगस्त महुआ उपखंड मुख्यालय के बड़े महादेव जी के मंदिर पर चल रही शिव महापुराण के तहत गुरुवार को शिव विवाह के कार्यक्रम को लेकर भरतपुर रोड स्थित रामबाबू की बगीची से भोले बाबा की बारात धूमधाम से जीवंत झांकियां के साथ निकाली गई शिव बारात में भोले बाबा के साथ उसके गण गणेश विष्णु सहित अन्य भगवानों की जीवंत झांकियां के साथ भक्तजन बैंड बाजा की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे शिव बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ जलपान कराकर स्वागत सत्कार किया गया इसके बाद से बारात बड़े महादेव जी के मंदिर परिसर पहुंची जहां से जीवंत शिव पार्वती का विवाह समस्त देवताओं की उपस्थिति में संपन्न कराया गया
गौरतलब बड़ा महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री शिव महापुराण महा यज्ञ कथा 19 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित की जा रही है इसको लेकर गुरुवार को बाबा भोलेनाथ की बारात बड़ी धूमधाम से भूत प्रेत के साथ में बाजार होती हुई सराफा बाजार होती हुई कथा स्थल पर पहुंची वहां आचार्य पारसमणी जी उत्तरकाशी उत्तराखंड वाले भोलेनाथ बाबा माता पार्वती संग विवाह संपन्न कराया । इस अवसर पर सैकड़ो महिला पुरुष भक्तजन मौजूद रहे