शिक्षको द्वारा पीड़ित परिवार को दी 250000 की आर्थिक सहायता राशि
महुआ दौसा
महुआ 27 जून महुआ उपखंड क्षेत्र के ग्राम बेरखेड़ा निवासी गरीब व्यक्ति सुरेश कोली की मृत्यु हो जाने पर उसे ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता अध्यापकों द्वारा की गई
समाजसेवी नीरज ऊकरूँद ने बताया कि 28 अप्रैल को ग्राम बेरखेडा निवासी सुरेश कोली पुत्र बोदन कोली को कोराना के संदेह में में क्वारंटाइन किये जाने के दौरान दौरान अचानक उच्च रक्तताप होने के कारण SMS जयपुर मे उपचार के दौरान मौत हो गई म्रतक परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ,,नर सेवा नारायण सेवा,, की भावना से अभिप्रेरित होकर स्थानीय क्षेत्र के शिक्षकों प्रधानाचार्य टुडियाना के द्वारा ,,मिशन सुरेश बेरखेडा,, का संचालन कर 2.50 लाख रुपये की सहायता राशि संग्रह की गई इसमे से म्रतक की दोनो पुत्रियो के लिए 1-1 लाख रुपये की F.D (सावधि जमा ) एव ग्रह खर्च हेतू 50,000 हजार रुपये की सहायता राशि शनिवार को बेरखेडा विधालय के परिसर मे म्रतक के परिजनो को प्रदान किये गये
इस मौके पर प्रधानाचार्य चेतराम मीणा टुडियाना , पहलाद मीणा प्रधानाचार्य बेरखेडा, विक्रम मीणा ऊकरूँद, अमरचंद पाडला ,ठण्डीराम विवाई, रामभरोसी झौपडीन, जगमोहन जयन ऊकरूँद, रामप्रसाद सैनी रसीदपुर एवम् समस्त विधालय स्टाफ बेरखेडा उपस्थित रहे
अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट