नवनियुक्त एसपी पहुंचे बयाना, पुलिसकर्मीयो से किया संवाद

Jul 23, 2020 - 00:41
 0
नवनियुक्त एसपी पहुंचे बयाना, पुलिसकर्मीयो से किया संवाद

बयाना भरतपुर

बयाना 22 जुलाई। भरतपुर जिले के नवनियुक्त एसपी डा.अमनदीपसिंह मंगलवार देर शाम को बयाना पहुंचे। जहां उन्हें सशस्त्र पुलिस की टुकडी ने गार्ड ऑफ  नर दिया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर व कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा भी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी ने कोतवाली स्टाफ के सभी पुलिसकर्मीयों व अनुसंधान अधिकारीयों से सीधा संवाद कर उनको टीम भावना और पूरी स्फूर्ती के साथ काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि वह पुलिस के ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास, अपराधीयों में भय की तर्ज पर पुलिसिंग करेंगे। तभी उनकी छवि निखरकर आएगी और लोगों में भी पुलिस के प्रति और अधिक सम्मान बढेगा। उन्होंने कोरोना संकट की घडी में कोरोना वाॅरियर्स के रूप में सभी पुलिसकर्मीयों की ओर से दी गई बेहतर सेवाओं और समाज में निखकर आई उनकी छवि के लिए भी सभी पुलिसकर्मीयों को बधाई का पात्र बताया।

एसपी ने बजरी व अवैध खनन, अवैध शराब,जूआ सट्टे व अवैध हथियार आदि अपराधों की रोकथाम के लिए योजनाबद्ध तरीके से विशेष अभियान चलाने और अपराध व अपराधीयों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी और त्वरित कार्रवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि संदिग्ध और अपराधी किस्म के लोगों व अवैध कारोबारीयों से सम्पर्क रखने वाले पुलिस कर्मीयों को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।  इससे पूर्व उन्होंने बयाना वृत के थाना गढीबाजना पहुंचकर  इस थाने का भी निरीक्षण करते हुए अपराध व अपराधीयों पर नियंत्रण एवं डांग क्षेत्र में बडे पैमाने पर होने वाले अवैध खनन तथा अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम  संबंधी आवश्यक निर्देश दिए थे। एसपी के बयाना आगमन को लेकर मंगलवार को यहां कोतवाली में सुबह से ही हलचल का माहौल था। उनके यहां दोपहर को पहुंचने की सूचना थी। जो दिन छुपने के बाद देर शाम को पहुंच सके थे।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow