भाजपा का नया अभियान नहीं सहेगा राजस्थान-राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ होगा आंदोलन -भजन लाल
भरतपुर,राजस्थान (शिवकुमार वशिष्ठ)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि अब भ्रष्टाचार को नहीं सहेगा राजस्थान थीम पर कांग्रेस कि सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ा जाएगा और सरकार के काले कारनामों को जनता के समक्ष रखा जाएगा |
प्रदेश महामंत्री ने जिला कार्यालय पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के साढ़े 4 साल के शासन में भ्रष्टाचार पनपा है और कांग्रेसी सरकार का भ्रष्टाचार से ही जन्म हुआ है | उन्होंने कहा कि शुरू से ही कांग्रेस ने जोड़-तोड़ की सरकार बनाई है । मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू से ही इनके बीच चली आ रही है | उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चले लंबे विवाद को नूरा कुश्ती बताते हुए कहा कि इनकी लड़ाई से राजस्थान की जनता परेशान रही है ।
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को लूट की छूट दे रखी है । सरकार अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी है । बेरोजगारों को झूठा आश्वासन देकर वोट प्राप्त कर सरकार बनाई है लेकिन अब बेरोजगार सब कुछ जान चुके हैं | उन्होंने महंगाई पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान में पेट्रोलियम पदार्थों पर सबसे ज्यादा टैक्स है । जबकि वह खुद अपनी केंद्र सरकार की महंगाई पर कुछ भी नहीं बोल पाए । उन्होंने पेपर लीक मामले में भी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार के मंत्री पेपर लीक में शामिल है । उन्होंने देश के सभी राज्यों के मुकाबले राजस्थान में सबसे ज्यादा बलात्कार की संख्या बड़ी है | उन्होंने कांग्रेसी सरकार को तुष्टीकरण की सरकार बताते हुए कहा कि स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक तथा अन्य अध्यापक नहीं है । झूठे वायदे करना कांग्रेस की फितरत में है जबकि 2014 के बाद गरीब कल्याण की सरकार बनी है तो वह मोदी सरकार ही बनी है | उन्होंने स्थानीय मुद्दे पर भी स्थानीय विधायक पर जमीन घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि यूडी टैक्स पर व्यापारियों को नगर निगम द्वारा परेशान किया जा रहा है जो नेताओं की सह पर हो रहा है । उन्होंने जमीन घोटाले को भी मंत्री की साजिश बताया | इस मौके पर सांसद रंजीता कोली, प्रदेश मंत्री भानु प्रताप राजावत, जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल, गिरधारी तिवारी, गिरधारी गुप्ता,सत्येंद्र गोयल , अरविंदपाल सिंह , नरेश सैन, मनोज भरद्वाज , देवेंद्र चामड , दौलत सिंह आदि अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे