दातागंज प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता घर घर संपर्क अभियान में जुटा
बदायूँ/ यूपी(अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/ यूपी- दातागंज प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर संपर्क अभियान में परिवारों से संपर्क कर उनके कार्यों को बता समर्थन में 9090902024 में मिस्ड कॉल करवाना है यह बात प्रवासी के रूप में पहुंचे सोशल मीडिया जिला सह संयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने भाजपा नगर व ग्रामीण मंडल की ब्लाक मीटिंग हाल पर आयोजित बैठक में कही। उन्होंने बताया पिछले एक माह से महासम्पर्क अभियान चल रहा आप सभी कार्य कर रहे हैं अब आगामी तीन दिवसीय भाजपा का विशेष संपर्क अभियान शुरू हुआ है इसमें कोई परिवार छोड़ना नहीं है।
श्री चौहान ने अभियानों और कार्यक्रमों की समीक्षा की और कहा प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य वितरित कर उन्हें अभियान में लगाएं सभीi जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के लिए भी उनके अनुरूप लक्ष्यों का निर्धारण करें। भाजपा आईटी विभाग के जिला सह संयोजक देवेश तोमर ने क्षेत्र के पदाधिकारियों के लिए कहा कि यहां के लोगों को अधिक कार्य करना है क्योंकि यहां के लोग हमारे हृदय के अति निकट हैं हम इनको सबसे आगे देखना चाहते हैं और आप सब को वजह से ही विकास व संगठन कार्यों को लेकर दातागंज विधानसभा व अपने जिले का प्रदेश में अच्छा स्थान प्राप्त होता आ रहा है। आप लोगों से आशा है कि पार्टी के अनुरूप सभी कार्यक्रमों को सरल एप पर अवडाउनलोड करवाने का कार्य करें।
बैठक में नगर मण्डल अध्यक्ष राजीव सिंह तोमर ने कहा हम सबको शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों पर कार्य करना है हम सब योजना के अनुरूप कार्य कर रहे हैं इसीलिए सभी कार्यक्रम सफल हुए हैं अब आगामी तीन दिनों में अधिक मेहनत की आवश्यकता है और आप सभी निश्चित ही सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे।बैठक में मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी कालेजों में सम्पर्क करने व प्रत्येक बूथ पर सघन अभियान चलाकर लाभार्थियों से विशेष सम्पर्क कर पत्रक वितरण कर समर्थन नम्बर पर मिसकॉल करवाने की योजना बनाई भी गई। बैठक में मुख्य रूप कुलदीप सिंह (आलोक सिंह),वीर सिंह, दुर्गेश मिश्रा (बृजेश मिश्रा), रक्षपाल शाक्य,संजेश कुमार सिंह, अंशुल सागर, धीरपाल सिंह, भूपेंद्र कश्यप, देवनारायण जी एडवोकेट , उदयवीर शाक्य आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।