व्यापारियों ने रैली निकालते हुए थाने के सामने किया प्रदर्शन: पुलिस के खिलाफ की गई जमकर नारेबाजी
व्यापारियों ने निकाली आक्रोश रेली, रैली में तख्तियों पर लिख रहे थे पुलिस के खिलाफ स्लोगन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) कस्वा वैर में कल मेडिकल स्टोर के सामने बाइक पर आए दो नकाब पोश बदमाशो की ओर से मेडिकल स्टोर मालिक पर जान लेना हमले को लेकर हुई फायरिंग की घटना सहित वैर में हुई बैंक डकैती के आरोपियों की गिरफ्तारी और पुराने थाने के भवन में अपराधो को रोकथाम के लिए पुलिस चौकी स्थापित करने के अलावा थानाधिकारी के तबादले की मांगो को लेकर कस्वा वैर में धरना प्रदर्शन और कस्वा में होकर कस्वा वासियों की और से प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए आक्रोश रैली निकाली। वही थाने के सामने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की ।रैली में अपराध रोको सुरक्षा चाहिए व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए गए । रेडिमेड गारमेंट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की उनकी मांग है कि पी एन बी बैंक में हुई डकैती और अनाज मंडी में हुई चोरी और मेडिकल की दुकान के सामने फायरिंग करने वालो को गिरफ्तार किया जाए साथ ही पुराने थाने के भवन में कस्वा में बढ़ते अपराधो को देखते हुए पुलिस चौकी की स्थापना कराए जाने की मांग की जा रही है समाचार लिखे जाने तक कस्वा वैर में व्यापारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।