गोविंदगढ़ में असामाजिक तत्वों ने शिव जी की प्रतिमा को किया खंडित: पुलिस जांच में जुटी
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्व की बढ़ती गतिविधियों के कारण अब मोक्षधाम भी सुरक्षित नहीं है। गोविंदगढ़ कस्बे स्थित मोक्षधाम में स्थापित 3.5 फिट बड़ी महादेव जी की मूर्ति को अज्ञात लोगों के द्वारा खंडित किए जाने के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया है मोक्षधाम में महादेव जी की मूर्ति में सर्प, डमरू ओर त्रिशूल पर लगे सर्प की को खंडित कर दिया।
मूर्ति खंडित किए जाने की सूचना मिलते ही गोविंदगढ़ थाने से पुलिस जाब्ता मोक्ष धाम पहुंचा। उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा एवं तहसीलदार विनोद कुमार मीणा मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
भाजपा नेता सुखवंत सिंह नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि एवं संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय मेठी भी मोक्ष धाम पहुंचे और अधिकारियों से इस जघन्य कृत्य के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की। सुखवन्त सिंह ने कहा कि यह यह असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश है इस प्रकार की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ दिन पूर्व बुटोली में भी इस प्रकार की घटना हुई थी यहां इसे लॉयन ऑर्डर का फैलियर माना जाएगा पुलिस इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करें
रतन सैनी ने बताया कि कल मूर्ति को स्न्नान करवाया था तब मूर्ति को खंडित देखा और प्रातकाल महेंद्र महेंद्र गिरी को इसकी सूचना दी। 2 दिन पूर्व ही निकट स्थित वनखंडी महादेव मंदिर पर भी चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया था लेकिन आज मोक्ष धाम में महादेव की मूर्ति को खंडित किए जाने के बाद स्थानीय नागरिकों में रोष है