विकसित भारत संकल्प यात्रा का अलवर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया शुभारंभ
अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सान्निध्य में शुरू हुई "विकसित भारत संकल्प यात्रा" की शुरूआत हुई । अलवर में इसे उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में डॉ श्यामसुंदर मीना सहायक प्रोफेसर, रमेश खींची विधायक, अशोक गुप्ता जिला अध्यक्ष, संजय सिंह नरुका पूर्व जिला अध्यक्ष, बेनीप्रसाद सैनी पार्षद, प्रदीप जैन सहित अनेकों लाभार्थियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मोदी ने अपने उद्बोदन में बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार टियर 2, टियर 3 के छोटे शहरों सहित सभी ग्रामों तक पहुंची है एवम् किसान, मजदूर, रेहड़ी वाले, वृद्ध, बीमार, बेरोजगार सभी के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है।इस यात्रा का उद्देश्य छूटे हुए आमजन को केंद्र की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर भारत को विकसित बनाने के प्रयास को सफल बनाने का है।
- रिपोर्ट- कमलेश जैन