मां सकराय वाली के जयकारों के साथ चुनरी की महिलाएं लग रही है बूटियां
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
मां शाकांभरी के प्रकट महोत्सव पर 25 जनवरी को शाकांभरी कुटुंब परिवार की तरफ से निकली जाने वाली चुनरी यात्रा में घर-घर चुनरी के बूटी लगाकर तैयार की जा रही है l प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शाकंभरी की विशाल चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां जोर-जोर से शुरू हो गई है l कस्बे में बुधवार को गणेश मंदिर से मां शाकंभरी की चुनरी के बूटी लगाने का अभियान शुरू हुआ l जिसमें कई महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए मां शाकंभरी की चुनरी की बूटी लगाने का अभियान शुरू किया
जिसमें राज कुमार मुकेश कुमार सोनी के घर पर माता की चुनरी के बूटी लगाकर तैयार किया गया l इस दौरान अनीता देवी, ललिता देवी, सरीता देवी, कुमकुम सोनी, ज्योति सोनी दिकांसा सोनी आदि चुनरी के बूटी लगाकर पुण्य कमाया।