SFI ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन ,कॉलेज को नये भवनो में शिफ्ट करने व विधा संबल के तहत लगे व्याख्याताओ को स्थाई करने की मांग

Mar 4, 2024 - 16:31
 0
SFI ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन ,कॉलेज को नये भवनो में शिफ्ट करने व विधा संबल के तहत लगे व्याख्याताओ को स्थाई करने की मांग

उदयपुरवाटी  (सुमेर सिंह राव )
 उदयपुरवाटी  कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय  के छात्र छात्र-छात्राओं द्वारा दो सुत्री मांगो को लेकर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है छात्र छात्राओं का कहना है कि पिछले तीन साल से महाविद्यालय अस्थाई भवनो में संचालित हो रहा है जिसमें छात्र छात्राओं को न ही पिने का पानी मिल रहा है न ही वहां शोचालयो कि व्यवस्था है और न ही रूमो कि व्यवस्था है मात्र तीन रूमो में तीन साल से महाविद्यालय संचालित हो रहा है जबकि महाविद्यालय के लिए नये भवन पिछले आठ महीनों से बनकर तैयार है जिनका लोकार्पण भी हो चुका है, फिर भी नये भवनो में कॉलेज को शिफ्ट नहीं किया जा रहा है साथ ही विधा संबल के तहत लगे व्याख्याताओ को हटा दिया गया है उनको वापस स्थाई रूप से लगाये ताकि कॉलेज में अध्ययन कार्य सुचारू रूप से चलता रहे क्योंकि कॉलेज विधा संबल वाले व्याख्याताओं के भरोसे ही चल रहा है
छात्र संगठन एसएफआई ने मांग करते हुए कहा है कि अगर पांच दिन के भीतर कॉलेज नये भवनो में शिफ्ट नही किया गया तो विरोध प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी जिसमें छात्रा कमेटी संयोजक रिचा गुर्जर. तहसील उपाध्यक्षभरत कुमावत. अंकित कनवा. रचना सैनी. शिवावर्मा. समीर अली.रिया देव. एडवोकेट मुनेश.मोनिका निरमा.सोनूसैनी.आशीष. मोहित.सीमा.नीलम मोनिका. करीना.वंदना. रेनू. सुनीता.गुड्डी. सोनिया. अनामिका.नवीन ककराना.रवि ज्योति. ममता.मनीषा.करण.उमेश.विकास.भारती.निकिता. बिट्टू. कंचन.अनीता प्रियंका आदि मौजूद रहे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................