पचलंगी में द्वारकेश्वर मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा :साधु संतों का भी हुआ सम्मान
बंगाली फूलों से हुआ द्वारकेश्वर महादेव मंदिर का अलौकिक श्रृंगार :भंडारे का भी हुआ आयोजन श्रद्धालुओं की प्रसादी ग्रहण
भगवान शंकर के परम भक्त थे स्वर्गीय द्वारका प्रसाद गोयल ..... मदनलाल भावरिया
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलगी गांव में बुधवार को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर द्वारकेश्वर महादेव मंदिर मैं शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई l विद्वान पंडितो द्वारा विधि विधान से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई l प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 13 फरवरी को विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी l द्वारकेश्वर महादेव मंदिर परिसर को बंगाली फूलों से सजाया गया l ध्यान रहे स्वर्गीय द्वारका प्रसाद गोयल की स्मृति में मंदिर का निर्माण करवाया गया है l गोयल परिवार के दीपचंद गोयल मनोज कुमार गोयल सुनील गोयल सहित समस्त गोयल परिवार ने जानकारी देते हुए बताया की मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l गोयल परिवार के दीपचंद गोयल मनोज गोयल सुनील गोयल सहित समस्त गोयल परिवार ने आए हुए साधु संतों का शाल ओढाकर सम्मान किया l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं धर्म प्रेमी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय द्वारका प्रसाद गोयल की स्मृति में मंदिर बनाया गया हैं l क्योंकि स्वर्गीय द्वारका प्रसाद गोयल भगवान शंकर के परम भक्त थे l इस दौरान नवसारी के संत धर्मदास जी महाराज , कृष्ण दास , बिहारी दास ,सीताराम दास ,रति दास ,किशन दास, कृष्ण दास ,हनुमान दास मोनी बाबा, रामदास रामस्वरूप दास सही सैकड़ो संत मौजूद रहे l इस मौके पर अनिल गोयल , महावीर प्रसाद चौधरी रायपुर वाले , रतनलाल अग्रवाल कोलकाता प्रवासी ,रतनलाल खड़का नीमकाथाना , मुरारीलाल , दौलतपुरा उद्योगपति नीमकाथाना, पांचू राम जांगिड़ गो सेवा समिति पचलंगी ,दीपचंद गोयल ,महेश त्रिलोक दीवान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे l