शिशु वाटिका आदर्श विद्या मंदिर में बसंत पंचमी पर किया पाटी पोती पूजन -यज्ञ में दी गई आहुतियां
नव प्रवेशित 22 भैया बहनों का पुष्पमाला व तिलक से किया स्वागत
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित शिशु वाटिका आदर्श विद्या मंदिर उदयपुरवाटी में बुधवार को बसंत पंचमी का पर्व हर्ष और उल्लास से मनाया गया। संस्था प्रधान श्याम सुंदर शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सात यज्ञ वेदी बनाकर यज्ञ किया गया। नवप्रवेशी बाईस भैया बहिनों के अभिभावकों ने यज्ञ में आहुतियां दी। अपने -अपने नन्हें शिशुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।सभी बाईस भैया बहिनों का पंजीयन शुल्क भी मौका पर ही जमा किया गया। सभी नवप्रवेशी भैया बहिनों को पार्षद गौतम जी मारवाल द्वारा पाठ्य सामग्री निशुल्क वितरित की गई। इस अवसर पर शिशु वाटिका विभाग की सभी आचार्या दीदीयां कृष्णा शर्मा, अन्नपूर्णा स्वामी, रिंकू बाटू, संगीता शर्मा, संगीता सैनी तथा माध्यमिक बालिकाआदर्श विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह एवं अभिभावक ,भैया बहिनों की माताएं एवं शिशु वाटिका के भैया बहिने उपस्थिति थे। नवीन प्रवेश वाले भैया बहिनों के आचार्या दीदीयों द्वारा तिलक लगाकर व संस्था प्रधान श्याम सुंदर शर्मा द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर शिशु वाटिका में रंगोली सजाकर परिसर की सजावट की गई। सरस्वती माता के मंदिर को पुष्प मालाओं से सजाया गया।