15 को प्रातः 10.15 बजे से शैक्षणिक संस्थानों में होगा सूर्य नमस्कार

Feb 14, 2024 - 19:00
Feb 14, 2024 - 19:41
 0
15 को प्रातः 10.15 बजे से शैक्षणिक संस्थानों में होगा सूर्य नमस्कार

भरतपुर, 14 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निर्देशानुसार भरतपुर जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में 15 फरवरी गुरूवार को प्रातः 10.15 बजे से 11बजे तक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 

जिला कलक्टर लोकबंधु ने उक्त कार्यक्रम के प्रभावी आयोजन एवं पर्यवेक्षण के लिये प्रभारी अधिकारी को नियुक्त कर कार्यक्रम आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर ने मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिये अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीणा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिविल लाईन्स के लिये अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, महाराजा बदनसिंह रा.उ.मा.वि. के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दाताराम, पी एम श्री रा.उ.मा.वि. महाराजसर के लिये सचिव नगर विकास न्यास कमलराम मीणा, महात्मा गांधी रा.वि. विजयनगर के लिये भू-प्रबन्ध अधिकारी मुनिदेव यादव, रा.उ.मा.वि. सेवर के लिये महानिरीक्षक मुद्रांक एवं पंजीयन सुनील आर्य, महात्मा गांधी रा.वि. कृष्णानगर के लिये सहायक कलक्टर ओमप्रकाश मीणा, रा.उ.मा.वि. बहनेरा के लिये उपखण्ड अधिकारी भरतपुर रवि कुमार, महात्मा गांधी रा.वि. सेवर के लिये अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेश सिंह, रा.उ.मा.वि. मलाह के लिये तहसीलदार भरतपुर महेश चन्द शर्मा एवं रा.उ.मा.वि. रामपुरा के लिये तहसीलदार (भू-अभि) कलेक्ट्रेट भरतपुर ताराचन्द सैनी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। 

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow