श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय खेल एवं मतदाता जागरूकता दिवस
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया l जिसमें कबड्डी ,लंबी कूद, ऊंची कूद ,बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन किया गया l श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय के सचिव पवन मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों से ही शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है l इसके साथ ही स्वयंसेवकों के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया l जिसमें प्रथम स्थान पर रीता कुमावत रही l महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर फुलाराम कुमावत ने बताया कि जिस छात्र-छात्रा की आयु एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष हो गई वह अपना मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकता है l कार्यक्रम अधिकारी श्रवण कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी का आभार व्यक्त किया l