CM अशोक गहलोत की निकाली शव यात्रा ,जलाया पुतला :सांसद डा. किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी का विरोध
एसडीएम कार्यालय भुसावर में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की निकाली शव यात्रा जलाया पुतला लगाए मुर्दावाद के नारे --राज्य सभा सांसद डा. किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी का भुसावर में उनके समर्थकों ने जताया विरोध ---वीरांगनाओं को न्याय दो के लगाए नारे
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
राज्यसभा सांसद डा. किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस की ओर से किए दुर्व्यवहार व हिरासत में लेने के बाद डा. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थको ने गिरफ्तारी का जमकर विरोध किया और सड़कों पर उतर कर राज्य सभा सांसद डा. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थको ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शव यात्रा निकाल कर एसडीएम कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
वही किरोडी लाल मीणा की तबीयत खराब होने पर उनके समर्थक जबरदस्त आक्रोशित हैं वहीं जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया।
भुसावर में भाजपा के सैकड़ों समर्थक एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और एसडीएम कार्यालय के सामने राज्य के मुक्तमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया गया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर विरोध प्रकट किया।
इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की समर्थकों ने बताया राज्यसभा सांसद के साथ पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जावे
वही डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को हिरासत से रिहा किया जाए।
उन्होंने कहा कि डॉ किरोड़ी लाल मीणा तो पुलवामा शहीदों के तीन वीरांगनाओं के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे है
उनको न्याय दिलाने के लिए वीरांगनाओं की मदद और उनको न्याय की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया जो इतने वरिष्ठ नेता के साथ है राजस्थान की गहलोत सरकार पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार करवा रही है।