निबंध प्रतियोगिता में दीपा चौधरी, शुभम कुमार व सोनम सिंह किया प्रथम स्थान
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) मॉडल स्टेट राजस्थान अभियान के तहत राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर राजकीय महाविद्यालय में सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं के आयोजन मे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, ओल्ड पेंशन योजना ,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, पालनहार योजना ,राजीव गांधी ओलंपिक खेल योजना ,मुख्यमंत्री निशुल्क पोशाक वितरण योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उड़ान योजना, इन्दिरा रसोई योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन सम्बल योजना तथा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से संबंन्धित विषयों पर राजकीय महाविद्यालय वैर में अध्ययनरत नियमित विधार्थियों के लिए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर रामप्रसाद मीणा ने बताया कि प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 24.12.2022 को निबंध प्रतियोगिता 500 शब्दों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में बीए प्रथम वर्ष में छात्रा दीपा चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर छात्रा सपना सैनी व तृतीय स्थान पर छात्रअरविंद्र रहे। बी ए द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान पर छात्रा सोनम सिंह एवं द्वितीय स्थान पर छात्रा प्रीति एवं तृतीय स्थान पर छात्रा ज्योति मीणा रही। तथा बी ए तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान पर छात्र शुभम कुमार द्वितीय स्थान पर छात्रा रिंकेश सोलंकी एवं तृतीय पर छात्रा बबीता कुमारी रही। प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सपना सैनी प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर छात्रा रिंकेश सोलंकी बीए तृतीय वर्ष, तथा तृतीय स्थान पर बीए द्वितीय बर्ष की छात्रा सोनम सिंह रही।