बड़ागांव में उपभोक्ता दिवस पर हुआ गोष्टी का आयोजन: तिवाड़ी बोले - उपभोक्ता आंदोलन को बनायें सशक्त
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह) उपभोक्ता दिवस के अवसर पर बड़ा गांव मेंउपभोक्ता के अधिकारों को सशक्त बनाने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष प्रभु शरण तिवारी ने मुख्य उद्बोधन मेंउपस्थित सहभागीयों का आवाहन किया कि डिब्बाबंद उपभोग सामग्री को खरीदते समय क्वालिटी, एक्सपायरी डेट व मूल्य देखकर खरीदें।उन्होंने उपभोक्ता आंदोलन के इतिहास पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। आयोजक पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी जिला उपभोक्ता सचिव ने बताया कि उपभोक्ता मंच में परिवाद पेश करने हेतु वकील की आवश्यकता नहीं है, सादे कागज पर परिवाद पेश किया जा सकता है किंतु क्रय करते समय रसीद अवश्य प्राप्त करें।जिला परिषद सदस्य अजय भालोतिया, जीएसएस अध्यक्ष सुरेश सैनी, सैनी समाज अध्यक्ष नारायण प्रसाद, वार्ड पंच झूथा राम दिलीप सिंह शेखावत, पूर्व रेंजर रामरिख ने भी संबोधन दिया। अध्यक्षता सुरेश सैनी ने की। इस अवसर पर बजरंग सांखला, नागरमल, श्रवण अध्यापक, ताराचंद महावर, विनोद महावर, पवन महावर, जाफर मणियार, शरीफ मणियार, सूबेदार समुद्र, सूबेदार मेजर रामकरण सैनी, प्रभाती लाल, मास्टर भगवानदास, रामजीलाल, महावीर, हनुमान प्रसाद, गिरधारी, शीशपाल, राजेंद्र सैनी, लीलाधर सैनी, मोहन नाड ,राकेशसहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।