जाटोली कदीम में आग से करीब 350 मन भूसा जला, आग की चपेट में आकर एक भैंस और पड़िया झुलसी
डीग (भरतपुर, राजस्थान) ड़ीग उपखंड के गांव जाटोली कदीम में रविवार की सुबह अचानक ईंधन में आग लग जाने से 8 जनो का करीब 350 मन भूसा और ईंधन जल कर राख हो गया। आग की चपेट में आकर एक भैंस व एक पड़िया झुलस्कर घायल हो गई । ड़ीग और कुम्हेर से पहुंची दमकल गाड़ियों के सहायता से लगभग 6 घंटे में जाकर आग पर काबू पाया सका। आग लगने का कारण अज्ञात है।
हल्का पटवारी जयनारायण पचोरी ने बताया कि रविवार की सुबह करीब साढे 11 बजे गांव जटोली कदीम में बच्चू मास्टर के सामने गोंत में रखें ईंधन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते इसकी चपेट में आकर बीरपाल का 60 मन, रामू का 45 मन, जितेंद्र का 25 मन, श्री राम का 45 मन चंदो का 20 मन ,सुंदर का 25 मन, सुभाष रामबाबू का 70 मन मोहन सिंह का 60 मन भूसा जल कर राख हो गया।
आप की चपेट में आकर बच्चू पुत्र मूली जाट की एक भैंस और एक पड़िया झुलस गई।तथा एक रथ बुग्गी और एक पानी की 800 लीटर की प्लास्टिक की टंकी भी जल गई ।आग लगने की सूचना पर ड़ीग और कुम्हेर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की सहायता से करीब 6 घंटे बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया सका। आग लगने का कारण अज्ञात है।