दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर 5 गोवंश कराए मुक्त पिकअप गाड़ी जप्त
अलवर,राजस्थान
गोविंदगढ़- पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला अलवर द्वारा गौ तस्करी की रोकथाम व गौ तस्कर अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही हेतु अति.पुलिस अधीक्षक शिवलाल जिला अलवर व पुलिस उप अधीक्षक दीपक कुमार वृत दक्षिण शहर जिला अलवर के निर्देशन मे थानाधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा उप.नि.के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया
घटना का विवरण व टीम द्वारा की गई कार्यवाही-
थानाधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा उप.नि ने बताया कि दिनांक 22-9-2020 को मुखबिर की सूचना पर सुबह 4.30 AM पर जालूकी रोड रामबास फाटक पर नाकाबन्दी कर जालूकी की तरफ से आ रही पिक अप गाडी नम्बर RJ32-GC | 4071 को मुश्किल से रोका गया । पिकअप गाडी की जांच करने पर देखा कि गाड़ी में पांच गोवंश जिनमे तीन गाय व दो बछडा (सांड) ठूस ठूस कर निर्दयता पूर्वक भरे हुये थे
पिक अप गाडी मे बैठे हुये शख्शो से नाम पता पूछा तो चालक ने अपना शाहरुख पुत्र सलमू जाति कुरेशी 22 साल निवासी कलतरिया थाना जुरहेडा जिला भरतपुर होना बताया व साईड मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम लुकमान पुत्र श्री ईसाक उर्फ घण्टी जाति मेव उम्र 20 साल निवासी कलतरिया थाना जुरहेडा जिला भरतपुर होना बताया। उक्त शक्सो द्वारा बिना रखन्ना व परमिशन के गौवंश को गौकशी हेतु हरियाणा ले जाना पाया जाने पर उक्त मुलजिमान के कब्जे से मिली पिकप गाडी व पांच गोवंश को जप्त किया गया व मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया।
घायल गौंवशो का पशु चिकित्सक गोविंदगढ़ से मैडीकल मुआयना कराया गया व बाद कार्यवाही थाना गोविन्दगढ़ पर गौवंश को चारा पानी की व्यवस्था नहीं होने पर श्री गोपाल जी गौशाला जयश्री (सीकरी) मे दाखिल कराया गया।