अवैध हथियार एवं चौरी के ट्रेक्टर सहित एक गिरफ्तार
पहाड़ी,भरतपुर(भगवानदास)
पहाड़ी थाना पुलिस ने चोरी के टैक्टर सहित एक जने को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवेध हथियार जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह के निर्देशन में अवैध हथियार धारकों व वांछित अपराधियों की धरपकरड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अति० पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मतसिंह व वृत्ताधिकारी वृत कामां प्रदीप यादव के सुपरवीजन में थानाधिकारी शिवलहरी पु0नि0 मय जाप्ता द्वारा चोरी के ट्रैक्टर सहित बदमाश अरसद पुत्र शरीफ उम्र 45 साल जाति मेव निवासी कठौल थाना पहाडी को गिरफतार कर कब्जे से 1 अवैध ]कट्टा मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर के किया जब्त।
थानाधिकारी शिवलहरी पु.नि. ने बताया कि सूचना मिली थी की एक व्यक्ति महेन्द्रा डीआई ट्रैक्टर को बेचने की फिराक में गांव भौजाका से भौरी की तरफ जाने वाले रास्ते पर खडा है। इस सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा त्वरित प्रभाव से गांव भौजका व भौरी के बीच में नहर के पास पहुंचा, तो एक व्यक्ति डीआई 265 ट्रैक्टर बिना नम्बरी के पास खडा हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे पुलिस जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकडा। एवं पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम अरसद पुत्र शरीफ उम्र 45 साल जाति मेव निवासी कठौल थाना पहाडी होना बताया। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस लोडेड मिला। मौके पर मिला डीआई 265 ट्रैक्टर बिना नम्बरी को चोरी का व किसी अपराध में संलिप्तता संदिग्ध परिस्थिती में होना पाये जाने पर अर्न्तगत धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।