सिद्दू मूसे वाला की याद में युवाओं ने लगाई मीठे पानी की छबील
कामां / हरीओम मीना
कामां- प्रसिध्द पंजाबी गायक सिद्दू मूसे वाला की हत्या के बाद उनके समर्थक द्वारा श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है पंजाब के मानसा में सिद्धू के अंतिम अरदास में तीन लाख लोग जुटे थे वही रविवार को सिद्धू मूसे वाला के जन्मदिन पर कामां कस्बे में भी गॉव छिछरवाडी के पंजाबी राजपूत समाज के युवाओं ने भी कोसी चौराहे छबील लगा कर लोगों को मीठा चल वितरित किया सिद्दू मूसे वाला को श्रद्धांजलि अर्पित की|
राजपूत समाज गांव छिछरवाडी के सुरेंद्र सिंह व धर्मेन्द्र सिंह कैथ ने बताया कि पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला अपने गानों के माध्यम से युवाओ मे खासे लोकप्रिय थे वह बाई जी के नाम से जाने जाते थे युवाओं ने बताया कि हम उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब तो नहीं जा सके आज उनके जन्मदिन के अवसर पर कोसी चौराहे पर मीठे पानी की छबील लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है पंजाबी राजपूत के युवाओं ने सिद्धू मूसे वाला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रृध्दांजलि दी की इस अवसर पर गोविन्द सिंह, बलदेव सिंह लालचंद सहित अन्य गांव वासी मौजूद थे|