दूसरे दिन भी जीरो मोबिलिटी से बंद रहे बाजार, लाॅकडाउन का दिखा असर
बयाना भरतपुर
बयाना 30 अगस्त। कोरोना संक्रमण का प्रसार दिनों दिन बढते जाने के चलते भरतपुर जिला प्रशासन की ओर से बयाना कस्बा सहित पूरे जिले में लागू की गई। साप्ताहिक दो दिवसीय जीरो मोबिलिटी व लाॅकडाउन के चलते बयाना में रविवार को दूसरे दिन भी सभी बाजारों सहित अनाज मंडी व सब्जी मंडी भी पूर्णतः बंद रहे। जिससे बाजारों में अन्य दिनों की चहल पहल के बजाए दिनभर सन्नाटे का आलम बना रहा। जीरो मोबिलिटी के चलते अधिकांश लोग भी घरों से बाहर निकलने से परहेज करते रहे। बाजारों में शनिवार की भांति रविवार को दूसरे दिन भी लाॅकडाउन का असर प्रभावी देखा गया। किन्तु गांवों में इसका कोई असर नही रहा। यू ंतो कस्बे के गली मौहल्लों व विभिन्न काॅलोनीयों में स्थित चायपान, खोमचे व सब्जी एवं किराने की दुकानें खुली रही। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों व भरतपुर जिले में कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढता देख जिला प्रशासन की ओर से समुचे भरतपुर जिले में दो दिवसीय साप्ताहिक लाॅकडाउन घोषित किया गया है। जिसके तहत शनिवार व रविवार को कस्बों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जीरो मोबिलिटी लागू रहेगी तथा सभी बाजारों के खुलने पर दो दिन प्रतिबंध रहेगा। जबकि नए आदेशों के तहत जिला प्रशासन ने अन्य पांच दिनों में बाजारों को खोलने का समय बढाकर सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक कर दिया है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट