उत्तर प्रदेश सीमा पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता लगाकर रोकी लोगो की आवाजाही
डीग – कोरोना ( कोविड 19) महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते भरतपुर जिला हॉटस्पॉट बनता जा रहा है वही डीग उपखंड के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है । इसको लेकर प्रशासन भी अब ज्यादा सख्त और चौकन्ना हो गया है । पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ ने बताया कि अनलॉक 1.0 के मद्देनजर मिली छूट से लोग कोरोना संक्रमण के प्रति बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं । लोग बेवजह और बिना मास्क के ही घरों से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं जहाँ सोसियल डिस्टनसिंग की भी धज्जियाँ उड़ती नजर आ रही हैं । राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की अनुपालना में डीग से लगती यूपी बॉर्डर पर अतिरिक्त जाप्ता लगाकर लोगों की आवाजाही रोक दी है । सीओ जैफ के अनुसार माल वाहक वाहन पूर्ववत निकलेंगे । वहीं उपाधीक्षक ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना में केवल पास धारकों व आपात स्थिति में ही लोगों को निकलने की अनुमति प्रदान की जा सकेगी
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट