सीएलजी की मिटिंग मे बोले: राजनिती चमकाने के लिए हो रहा घाटमीका मे धरना

Feb 26, 2023 - 23:33
 0
सीएलजी की मिटिंग मे बोले: राजनिती चमकाने के लिए हो रहा घाटमीका मे धरना

पहाड़ी  (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) राजनिती चमकाने व निज स्वार्थ सिद्वी के लिए घाटमीका मे धरने पर बेठे है चंद लोग यह बात रविवार को थाना परिसर मे क्षेत्र के प्रमुख लोग के साथ प्रशासन व पुलिस के अधिकारी द्वारा ली जा रही मिंिटग के दौरान पुरजोर तरीके उठाई गई। एसडीएम सुनीता यादव ने कहॉ की अफवाहो पर ध्यान नही देने एंव शांति बनाऐ रखने की अपील की गई। वही लोगो से सहयोग व सुझाव का प्रस्ताव रखा गया है सीएलजी सदस्यो का कहना था घाटमीका में कुछ असमाजिक तत्व गांवो में माहोल खराब करने की फिराक मे नजर आता है। पुलिस द्वारा शातिं भंग होने के अदेशां से पांबद किए गऐ लोग उसे आमजन में गलत ढंग से प्रचार करने जुटे है। व्यापार महासंघ के मनीष शर्मा ने सोशल मिडियॉ पर गलत प्रचार करने पर अंकुश लगाने एंव इन्टरनेट सेवाओ पर विचार करने का प्रस्ताव रखा, कुछ लोंग संगठनो को गाली देकर राजनिति चमकाने का काम कर रहे है। वही पूर्व चेयर मेन बलजीत सिह ने बताया है की चंद लोग राजनिती व निज स्वार्थ के लिए यह सब करने में जुटे हुए है। भौरी अख्तर भौरी ने कहॉ की कुछ असमाजिक लोग मस्जिदो मे इमाम को गुमराह कर गलत इलान कराने की फिराक मे जुटे है उनसे सावधान रहते हुए प्रशासन का सूचना देनी चाहिए। वही इस धरने की आड में युवा वर्ग व छोटे बच्चो को हथियार बनाया जा रहा है, सदस्यो ने यह भी बताया है मृतक जुनेद व नासिर के परिजन धरना स्थल से दूरी बनाऐ हुए है लेकिन कुछ असमाजिक तत्व मृतको का हवाला देकर बाहर के लोगो से चंदे की जुगत में लगे हुए है।इस मोकेपर तहसीलदार अनील कुमार, थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा,  अजमुददीन, अमजद खॉ, बुद्व सिह पूर्व सरपंच, भगवानसिह सरपंच प्रतिनिधी, हरिसिह गंगोरा, अख्तर भोरी, बलजीत सिह पूर्व चेयरमेंन, मनीष शर्मा,ओमप्रकाश आदि मोजूद थे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है