ग्राम घाटरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन महारास, मथुरा गमन, श्री कृष्ण व रुक्मणी विवाह का कराया रसपान
उपखंड भुसावर के ग्राम घाटरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन कैबिनेट पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव ने आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद
वैर भरतपुर राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भुसावर। उपखंड भुसावर के ग्राम घाटरी में चल रही संगीतमय भागवत कथा के छठवें दिन कथा वाचक देवी चित्रलेखा की अमृतवाणी से भागवत कथा का रसपान कराया गया तथा उनके मधुर मनमोहक भजनों से महिला व पुरुषों ने तालियां बजाकर नृत्य किया। जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। मुकुट सिर मोर का मेरे चित चोर का पर भक्तगण झूमने लगे और जमकर नृत्य किया ।
श्रीमद् भागवत कथा में भगवान द्वारा गोपियों के साथ महारास तथा पापों का अंत करने के लिए मथुरा गमन तथा श्री कृष्ण व रुक्मणी के विवाह का विस्तार से रसपान कराया गया। जहां परीक्षित अंजना देवी और मुकेश शर्मा ठेकेदार तथा कथा आयोजक गुलपड़िया परिवार के सदस्यों ने आरती उतार कर तथा व्यास गद्दी पर विराजमान देवी चित्रलेखा का स्वागत किया। क्षेत्र के दौरे पर रहे कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने आरती में पहुंचकर ठाकुर जी की आरती उतारी और कथा वाचिका देवी चित्रलेखा से सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी का वितरण किया गया ।