नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी के कारण हो सकता हैं बड़ा हादसा: प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर कस्वा के भरतपुर दरवाजा बाहर नगरपालिका प्रशासन ने नाला निर्माण कार्य कराकर लोगों को मुसीबत में डाल दिया गया है। कुछ समय पहले ही इस नाले का निर्माण कार्य कराया गया था। लेकिन नाले के ऊपर फैरोकबर घटिया सामग्री से तैयार कराकर कार्य को पूर्ण कर दिया।फैरोकबर कुछ ही समय में टूट गये। जहां यह नाला का निर्माण कार्य कराया गया है
वह स्थान कस्वा के व्यस्त मार्ग वाला स्थान होने के कारण आवागमन पैदल, मोटरसाइकिल, टैक्टर ट्राली, साईकिल,बस, ट्रक आदि साधनों का निकलना हर समय लगा रहता है। पशुओं का भी आना जाना लगा रहता है। स्कूलों के बच्चों के साथ साथ हलैना,हन्तरा, भरतपुर, नदबई, आदि जगहों पर आने जाने वाले लोगों को इस रास्ते से गुजरना पड़ता है। नगरपालिका प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी मौन धारण करके चुप्पी साधे हुए हैं। नगरपालिका प्रशासन ने समय रहते हुए इस ओर ध्यान नहीं दिया तो किसी दिन कोई बड़ा हदसा हो सकता है।