अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा ने ली सीएलजी सदस्यों ,महिला सुरक्षा सखीयों एंव पुलिस मित्रों की संयुक्त बैठक
वैर, भरतपुर, राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर-- थाना परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर वैर में कानून और शांति व्यवस्था कायम करने सहित अन्य विषयों को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा ने सीएलजी सदस्यों महिला सुरक्षा सखियों, पुलिस मित्रों की संयुक्त बैठक ली ।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैर लाखन सिंह मीणा ने बताया की सीएलजी सदस्यों, महिला सुरक्षा सखियों एवं पुलिस मित्रों की बैठक में राज्य सरकार की ओर से महिलाओ की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन गरिमा का प्रचार प्रसार करने के अलावा रक्षा बंधन के त्यौहार को वैर इलाके में शांति पूर्वक मनाए जाने और अफवाहों से दूर रहने के लिए कहा है। कहीं पर कोई आपराधिक गतिविधि संचालन की कोई जानकारी संदेहपूर्ण नजर आती हैं तो उसकी तत्काल सूचना थाने पर सक्षम अधिकारी को दी जानी चाहिए। आपराधिक गतिविधियों के होने या संचालन की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। वैर कस्बे के अलावा ग्रामीण अंचल में बालिकाओं या महिलाओ के साथ दुराचार की घटना करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी। बैठक में थाना धिकारी प्रेम सिंह भास्कर, दरवारी गुर्जर, त्रिलोक गोयल, हेतराम शर्मा सिरस, जगदीश चौधरी पूर्व सरपंच जीवद, रंगलाल मीणा पूर्व सरपंच,जल सिंह सैनी, रामस्वरूप रायपुर, हरी सिंह कैप्टन, सुनील शर्मा, अन्जू जीवद,पारस मणि बांसी, जमुना गांगरौली,सरिता जीवद आदि मौजूद रहे।