विधानसभा क्षेत्र वैर में भाजपा कार्यकर्ता एवं लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन:भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली
वैर ,भरतपुर, राजस्थान( कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
विधानसभा क्षेत्र वैर में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं एवं लाभार्थी सम्मेलन का राधा रानी मैरिज गार्डन भुसावर में हुआ आयोजन साथ ही भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपखंड भुसावर से उपखंण्ड वैर तक बाइक रैली निकाली। कार्यकर्ता एवं लाभार्थी सम्मेलन में केंद्रीय प्रवास योजना के अंतर्गत पधारे बाबूलाल चौधरी विधायक फतेहपुर सीकरी जिला आगरा, के मुख्यातिथ्य एवं महेंद्र खेड़ला की अध्यक्षता, व शिवशंकर परिहार विस्तारक विशिष्ट अतिथि रहे।
इस अवसर पर बाबूलाल चौधरी ने कहा कि मैने 7 दिवस से विधानसभा प्रवास के दौरान वैर विधानसभा क्षेत्र में देखा कि कांग्रेस के मंत्री भजनलाल जाटव ने पूरे क्षेत्र की स्थिति खराब कर रखी है। मैं उनकी ससुराल के गांव में गया जहां महिलाए कीचड़ में से निकल रही थी। उनको गलियां देती जा रही थी। सोचिए जिनको ससुराल से गाली पड रही हो उसने पूरे क्षेत्र में क्या विकास कराया होगा , व्यापारियों ने बताया कि यहां सरे आम गोलियां चलती है , आए दिन हत्याएं हो रही है , चोरी , लूट की घटनाएं बढ रही है , पी डब्लू डी के रोड , अस्पतालो की हालत खराब है , न स्टाफ है न ही उपकरण , स्कूलों में पर्याप्त बिल्डिंग नही , बच्चे खुले में पढ़ने को मजबूर , महिला सुरक्षा फेल है , जनता कांग्रेस के शासन से मुक्ति पाना चाहती है , हमे पूरा यकीन है कि राजस्थान में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी । महेंद्र खेड़ला ने कहा इस वार भाजपा 150 पार जायेगी , हम धरातल की स्थिति देख रहें है , यहां कांग्रेस हर स्तर पर फेल है , किसानों के साथ कर्ज माफी के नाम पर धोखा, युवाओं का जीवन रीट में चीट से बर्बाद कर दिया , जनता अब जल्द इनको राजस्थान की सत्ता से विदाई देना चाह रही है । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शैलेश पांडे, भूदेव धाकड़, गजेंद्र चौधरी, सतेंद्र पांडे , जगदीश पाराशर , पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली,सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर, धीरज पांडे , शिवानी दायमा, अशोक कोली सरपंच , कोमल , हरेंद्र चौधरी,रोकी पथैना, सतेंद्र पथैना जितेंद्र चौधरी , सतवीर चौधरी , लोकेश चौधरी , विष्णु पंडित , अंकू चोबदार, मोरध्वज पंडित, मोहित चौधरी , जलसिंह चौधरी , विष्णु योगी , रवि चौधरी , परसराम कोली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।