कामां में कुश्ती दंगल आज शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के प्रभारी अधिकारी नियुक्त: ड्रोन व सीसीटीवी कैमरो से रखी जाएगी नजर

Sep 3, 2022 - 14:42
 0
कामां में कुश्ती दंगल आज शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के प्रभारी अधिकारी नियुक्त: ड्रोन व सीसीटीवी कैमरो से रखी जाएगी नजर

कामां (भरतपुर, राजस्थान) भोजनथाली परिक्रमा मेला एंव कुश्ती दंगल को लेकर जिला कलक्टर की स्वीकृति के आदेश के शनिवार को कुश्ती दंगल मेले का आयोजन होगा जिसके लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन व एसपी श्याम सिंह ने कामसेन स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए|
कुश्ती दंगल के सफल आयोजन के लिए उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा ने मातहत अधिकारियों व कर्मचारियों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी है।भोजनथाली परिक्रमा मेला महोत्सव में कुश्ती दंगल का आयोजन आज  कोट ऊपर कामसेन
स्टेडियम सुबह दस से शाम तक होगा। जिसको शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रभारीअधिकारी नियुक्त किए गए है। जिसमें मेला मैदान पर कानून व्यवस्था एंव शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कामां थाना प्रभारी दौलत साहू को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। जानकारी के अनुसार कुश्ती दंगल के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी जिसके लिए करीब 2000 पुलिस कर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है कुश्ती दंगल स्टेडियम को  सेक्टरों में विभाजित कर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है इस किया अलावा मुख्य मंच के पास कंट्रोल रूम तैयार किया गया है जिसमें प्रभारी सुरक्षा अधिकारी ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की मदद से पल-पल की स्थिति पर नज़र रखेंगे मेला मैदान स्टेडियम पर तहसीलदार इन्द्राज गुर्जर व भू-निरीक्षक व हल्का पटवारियों को मेला स्टेडियम शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेेगे। मेला स्टेडियम में बैरीकेटिंग की जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुलीचंद को सौंपी गई है।भोजनथाली परिक्रमा मेला एंव कुश्ती दंगल में चौबीसो घन्टे पेयजल के टैंकर उपलब्ध कराने के लिए जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दूसरी ओर मेडिकल टीम व एम्बूलैंस की जिम्मेदारी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.के.डी.शर्मा को दी गई है।
मेला मैदान में सफाई व शौचालय व्यवस्था एंव मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था नगर पालिका के सुनील मीणा को सौंपी गई है। इसके अलावा अगिनशमन व छाया की व्यवस्था के लिए फायरमैन हरबंश को तैनात किया गया है। मेला मैदान में विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा को दी गई है। मेला अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि कुश्ती दंगल में आने जाने वाले दर्शकों की निगरानी रखने के लिए बीस सीसीटीवी कैमरे व एक पुलिस कंट्रोल रूम बनाकर उसमें एलईडी लगाई गई है। साथ ही सम्पूर्ण मेला मैदान व स्टेडियम की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा तैनात रहेगा। वह देर शाम कुश्ती दंगल के लिए अखाड़ा सहित अन्य व्यवस्था पूरी कर दी गई कामसेन स्टेडियम कुश्ती दंगल के लिए पूरी तरह से तैयार है|
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है