लोकसभा आम चुनाव 2024 में 10 लाख से अधिक नकदी मिलने पर बताना होगा स्रोत
जब्ती के प्रकरणों की सुनवाई हेतु जिला शिकायत समिति का गठन
भरतपुर, 13 मार्च। लोकसभा चुनाव के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान चुनाव व्यय अनुवीक्षण के अन्तर्गत पुलिस उडनदस्तों एवं स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा बिना एफआईआर/शिकायत के जब्त की गई नकदी एवं अन्य वस्तुओं के रिलीज तथा इस सम्बंध में अपील/शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला शिकायत समिति का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिकायत समिति का गठन किया गया है, इस समिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी सदस्य सचिव, जिला कोषाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, उपविधि परामर्षी कलेक्ट्रेट भरतपुर सदस्य के रूप में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला शिकायत समिति जब्त की गयी नकदी व वस्तु आदि के लिए प्राप्त अपील पर नियमानुसार सुनवाई करते हुए निर्धारित अवधि में निर्णय किया जाना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बताया कि जब्ती की कार्रवाई के दौरान 10 लाख की नकदी मिलने पर सम्बंधित व्यक्ति को स्त्रोत बताना होगा।