पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग की ओर से कल 16 जुलाई को होगा खुरपका-मुंहपका बीमारी से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) बारिश के मौसम में पशुओं में होने वाली खुर पका, मुंह पका बीमारी से बचाव के लिए राज्य सरकार के पशु पालन एवम पशु चिकित्सा विभाग की ओर से वैर भुसावर नगर पालिका मुख्यालय पर स्थित पशु चिकित्सा नोडल केंद्र पर कल शनिवार 16जुलाई को पशुओं के टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
नोडल अधिकारी प्रभारी डा. सुरेश चंद धाकड़ ने बताया कि राज्य सरकार के पशु पालन विभाग भरतपुर के संयुक्त निर्देशक के आदेश पर कल शनिवार 16जुलाई को वैर और भुसावर नोडल केंद्रों पर पशुओं को खुर पका मुंह पका बीमारी से बचाव के लिए वेक्सीनेशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया की वैर और भुसावर नगर पालिका इलाके में इस कार्य में लगाई गई टीम और टीम प्रभारी टीकाकरण का कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टीका का कार्य करेंगे। वही पशुओं में टीका करण के साथ ही टैग का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वैर का टीम पिंटू कुमार और भुसावर का टीम प्रभारी गिरधारी लाल को बनाया गया है। उन्होंने जानकारी देते बताया की पशुओं के टीकाकरण के लिए दो दो कर्मचारियों के चार समूह बना कर पशुओं में टीकाकरण का कार्य संपादित कराएंगे । उन्होंने बताया की प्रत्येक नोडल पर आठ सौ पशुओं का वेक्सेनेशन होगा।