सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 8 पदों हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 20 मार्च
भरतपुर, 13 मार्च। विधि एवं विधिक कार्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न कार्यालयों एवं न्यायालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त 8 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की संविदा आधार पर नियुक्ति हेतु 20 मार्च तक कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 87 में आवेदन मांगे गये हैं।
अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना ने बताया कि लोक अभियोजक भरतपुर, अपर लोक अभियोजक (महिला उत्पीडन) भरतपुर, विशिष्ठ लोक अभियोजक (अजा/अजजा) भरतपुर, विशिष्ठ लोक अभियोजक संख्या-1 व 2 भरतपुर, अपर लोक अभियोजक (सिविल) भरतपुर, अपर लोक अभियोजक संख्या-4 भरतपुर, अपर लोक अभियोजक संख्या-2 बयाना एवं अपर लोक अभियोजक वैर के कार्यालयों में कार्य हेतु 1-1 सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संविदा पद पर 28 फरवरी 2025 तक अथवा नियमित कर्मचारी उपलब्ध होने तक (जो भी पहले हो) पर की जायेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कार्मिक अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 20 मार्च 2024 तक कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 87 में जमा करा सकेंगे।