नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर चस्पा कर लोगो को दिया सतर्कता और सजगता बरतने का संदेश
भरतपुर,राजस्थान
डीग (22अक्टूबर) - डीग नगर पालिका प्रशासन द्वारा अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में कस्बे वार्ड एक में पालिका कर्मियों में नो मास्क नो एंट्री ओर अन्य कोरोना जागरूकता के पोस्टर चस्पा कर लोगों को कोरा संक्रमण से बचाव के लिए सजग और सतर्क रहने का संदेश दिया। ।इस दौरान नगरपालिका कर्मचारियों के साथ पार्षद मोहनस्वरूप पाराशर ने घर घर जाकर लोगों को बकाया की जब तक कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीका उपलब्ध नहीं होता है तब तक इसके प्रति हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है इसलिए आप लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, 2 गज की दूरी बनाए रखे और बार बार साबुन से हाथ साफ करते रहे। तथा दो गज की दूरी मुंह पर मास्क जरुरी जैसे नारें लिखे स्टीगर घरों पर चस्पा किये।इस मौके पर जमादार लखमी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।